Maharajganj

Maharajganj :राजनीतिक साजिश या आत्महत्या? युवा नेता धर्मात्मा निषाद का संदिग्ध निधन

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरकटहां में 29 वर्षीय युवा नेता धर्मात्मा निषाद का शव उनके घर में फंदे से लटकता मिला। धर्मात्मा निषाद पिछले दस वर्षों से एक राजनीतिक पार्टी से जुड़े थे और विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके थे। उनकी संदिग्ध मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

आखिरी फेसबुक पोस्ट में लगाए गंभीर आरोप

मृतक ने अपनी अंतिम फेसबुक पोस्ट में बड़े राजनीतिक नेताओं पर षड्यंत्र रचने, मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और फर्जी मुकदमों में फंसाने के गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने लिखा कि वे समाज के शोषित, वंचित और निर्बलों की लड़ाई लड़ते रहे, जिससे राजनीतिक और सामाजिक दुश्मन बन गए। उन्होंने पोस्ट में यह भी कहा कि "मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया, माफ करना मां, पत्नी, अंजली, भैया, दीदी..."

डॉक्टर के पास ले जाने के बावजूद नहीं बच सकी जान

परिजनों ने शव को फंदे से उतारकर गोरखपुर के पीपीगंज कस्बे में डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिजनों की कार्रवाई की मांग, शव उठाने से इनकार

मृतक के बड़े भाई परमात्मा निषाद ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि जब तक नामजद मुकदमा दर्ज नहीं होगा, वे शव नहीं उठाने देंगे। उन्होंने पुलिस कप्तान को मौके पर बुलाने की भी मांग की है।

धर्मात्मा निषाद ने दो साल पहले गांव की ही एक लड़की से प्रेम विवाह किया था। उनकी नौ महीने की एक बेटी भी है। उनकी मौत से परिवार सदमे में है, पत्नी अंजली और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

राजनीतिक हत्या या आत्महत्या? जांच में जुटी पुलिस

इस पूरे मामले में स्थानीय लोग इसे राजनीतिक षड्यंत्र मान रहे हैं, जबकि पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है। प्रभारी निरीक्षक पनियरा पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं। क्या यह राजनीतिक साजिश थी या व्यक्तिगत कारणों से उठाया गया कदम? यह सवाल अब जांच का विषय है। पुलिस ने परिजनों को समझा बुझा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया हैं। 

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल